राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के आवेदन होंगे शुरू, गांव-गांव में खेल का जश्न देखें पूरी जानकारी

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल

राजस्थान  सरकार ने 2024 में अपने  राज्यों  में खेलो को बढ़ावा देने के लिए, ओलिंपिक  खेल का आरंभ करने जा रही है | इस योजना से राज्य में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कला को बाढ़वा तथा खेल प्रतिभाओं को और निखारने के लिए सरकार राजीव गाँधी ग्रामीण और राजीव गाँधी शहरी ओलिंपिक 2024 का आयोजन करने जा रही है |  इस स्पर्धा में छोटी उम्र के बच्चों से लेकर बड़ी उम्र तक व्यक्ति भाग ले सकते हैं |इस योजना को 29 अगस्त 2024 में शुरू किया जाएगा | जो खिलाडी इस योजना में भाग लेने के इक्छुक हैं, वो खिलाडी राजस्थान राजीव गाँधी ग्रामीण ओलिंपिक  खेल में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं |

Table of Contents

इस बार राजस्थान के राज्य में 30 लाख  से 32 लाख तक खिलाडी इस योजना के तहत इस  खेल स्पर्धा में हिस्सा ले सकेंगे | इस ओलंपिक खेल में किसी भी आयु सीमा का व्यक्ति भाग ले सकता है | इस ओलंपिक खेलो में कई तरह के खेलो की प्रतिस्पर्धा कराई जाएगी जैसे कबड्डी, हॉकी, खो – खो, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, फुटबाल मैच, रस्साकशी और शूटिंग बॉल सहित काफी तरह के खेलो को शामिल किया जाएगा |

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक  खेल 2024 योजना क्या है?

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक  खेल 2024 योजना राजस्थान सरकार द्वारा शुरू होने जा रही है | इस योजना में ग्रामीण और शहरी खेल की शुरुवात की गई है | इससे ओलंपिक खेलों को बढ़ावा मिलेगा और नए – नए खिलाडी उभर कर आगे आएंगे | राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक  खेल 2024 योजना में सात प्रकार के खेलो का आयोजन किया जा रहा है | इस योजना के तहत ग्रामीण ओलंपिक खेल में राज्य स्तर पर अलग – अलग प्रकार के खेलों के लिए अलग – अलग समय पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी |

इस खेल की शुरुवात राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत जी ने वर्ष 2023 में की थी| राजस्थान सरकार अपने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभा को बढ़वा देने और वहां उपस्थित एथलीटों  को अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए इस योजना का आयोजन 29 अगस्त 2024 में करने जा रही है | इस योजना का आयोजन ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला एंव राज्य स्तर पर किया जा रहा है | राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 के लिए मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत जी ने 40 करोड़ का बजट स्वीकृत किया  है जो खेल विभाग और शिक्षा विभाग में बांटा जाएगा | इस कार्यक्रम को आयोजित करने की ज़िम्मेदारी कॉमन वेल्थ गेम्स 2010 में डिस्क थ्रो में गोल्ड मैडल जितने वाली सादलपुर विधायक और खेल परिषद के अध्यक्ष कृष्णा पूनिया जी के हाथो में सौंपी गई है |

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 के कुछ मह्त्वपूर्ण झलकियाँ

Also Read: अपना खाता | नाम से खसरा नंबर राजस्थान | भू नक्शा राजस्थान

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 का शुभारंभ

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 का शुभारंभ जाने माने हॉकी मैच के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत जी के द्वारा किया जाएगा | यह शुभारंभ इस योजना के संचालक मुख्यमंत्री जी के द्वारा लूणी विधानसभा क्षेत्र के पाल गांव में राज्य स्तरीय पर झंडारोहण करके किया जाएगा | झंडारोहण करने के साथ ही मुख्यमंत्री जी खिलाड़ियों की परेड को सलामी देंगे | कृष्णा पुनिया जी का कहना है (क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष ) “ये जो  योजना शुरू होने जा रही है ये खेल की दुनिया का सबसे बड़ा मनोरंजन है”

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 महिला और पुरुष का विभाजन

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 को शुरू करने की घोषणा मुख्यमंत्री जी ने राजस्थान बजट में कर दी गई है| ये ओलंपिक खेल प्रदेश का ऐसा अनूठा खेल है जो महाकुंभ के बराबर है | इसमें कई प्रकार के खेल शामिल हैं जैसे हॉकी, खो – खो, टेनिस, कबड्डी, शूटिंग बॉल, वॉलीबॉल, बॉल क्रिकेट आदि | राजस्थान के राज्यों से ग्राम पंचयत स्तर पर गठित 2 लाख से भी अधिक टीमें हिस्सा ले रही हैं | इन टीमों में 30 लाख से भी अधिक  खिलाडी हिस्सा लेंगे जो राज्य सरकार के लिए गौरव की बात है | जिनमें 19 लाख 90 हज़ार 574  पुरुष शामिल  होंगे और 9 लाख 21 हजार 504 महिलाएं भी शामिल होंगी |

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 योजना के लिए मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत जी काफी उत्साहित हैं | मुख्यमंत्री जी इस योजना का शुभारंभ करने के लिए जोधपुर गए हुए हैं | उनके साथ प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग, खेल मंत्री अशोक चांदना, क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष कृष्णा पुनिया और विधायक एंव कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद हैं |

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 लिस्ट

इस योजना में 7 प्रकार के खेलो को शामिल किया गया है, जो निम्न प्रकार से हैं |

  • 1.   कबड्डी
  • 2.   फुलबॉल / वॉलीबॉल
  • 3.   बालिकाओं का खो – खो खेल
  • 4.   क्रिकेट मैच
  • 5.   टेबल टेनिस
  • 6.   बास्केटबॉल खेल
  • 7.   एथलेटिक्स 100, 200 और 400 मीटर

Also Read: भूलेख राजस्थान | अपना खाता नकल जमाबंदी | अपना खाता खसरा नंबर

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 समय और तिथि सारणी

राजस्थन ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता समय स्तर और तिथि स्तर अलग – अलग आयोजित किए जाएंगे | इस योजना में ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला, और राज्य के खेल शामिल हैं | इन खेलों के टाइम और तारीख को इस प्रकार से प्रस्तुत किया गया है:

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 खिलाड़ियों की लिस्ट संबधित जानकारी

इस योजना में खिलाड़ियों के ऑनलाइन आवेदन के रजिस्ट्रेशन करने बाद, खेल विकास विभाग के माध्यम से खिलाड़ियों की लिस्ट को तैयार किया जाएगा | इसके बाद राजस्थान राजीव गाँधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 की लिस्ट की पीडीएफ बनाकर इस योजना की आधिकारिक वेबसाइड पर जारी कर दी जाएगी | इस वेबसाइड के माध्यम से जिन ” खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन ” किया है वो इसमें अपना नाम सर्च कर के पूरी जानकारी को चेक कर सकते हैं |

इस योजना को पिछले साल जून माह में शुरू किया गया था | पर इस बार  राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 योजना अगस्त माह से शुरू की जाएगी | इस योजना में किसी भी आयु के इक्छुक खिलाडी अंतिम तिथि से पहले अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं |

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 निकाय  का विवरण

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 योजना के अंतर्गत अलग अलग निकायों को शामिल हैं | इसमें कुल 240 निकायों में ओलंपिक खेलो का आयोजन किया जाएगा | ओलंपिक खेल में 10 नगर निगम, 36 नगर परिषद, और 194 नगर पालिकाओं की लिस्ट को शामिल किया गया है |

राजस्थान राज्य में प्रत्येक नगर निकाय के लिए 628 क्लस्टर ( समूह ) बनाएं गए हैं | ये क्लस्टर 25 हज़ार की आबादी के अनुपात को ध्यान में रख कर बनाएं गए हैं ताकि इस योजना के तहत कार्यक्रम में कोई समस्या उतपन्न न हो |

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 विशेषताएं

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य ये है कि राजस्थान सरकार अपने राज्यों में सामाजिक भेद भाव को खत्म कर खेलो के प्रति समाज में सकरात्मक माहौल को तैयार करना है | इस ओलंपिक खेल योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो में सात विभिन्न प्रकार के खेलो के लिए जागरूकता को बढ़ावा देना है | जिससे खिलाड़ियों के अंदर प्रशिद्धि पाने का जज्बा हाशिल होगा  | राजस्थान की राज्य सरकार इस योजना में भाग लेने वाले राष्ट्रीय स्तर तक के खिलाड़ियों को इन खेलों के माध्यम से भविष्य में सरकारी नौकरी प्रदान करेगी | इस योजना के माध्यम से ओलंपिक ग्रामीण खेल के कार्यक्रम से राजस्थान राज्य को खेल प्रवृत्ति केंद्र बनने का मौका मिलेगा |

Also Read: अपना खाता नक्शा कैसे देखें | बी 1 खसरा ऑनलाइन cg | महाभुलेख 7/12 उतारा

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 पात्रता मांपदंड

इस योजना के तहत खिलाड़ियों के कुछ पात्रता मांपदंड को रखा गया है, जिसका विश्लेषण निम्नलिखित है:

  • राजीव गाँधी ओलंपिक खेल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए खिलाडी का राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है |
  • खिलाडी केवल ग्रामीण क्षेत्र से होना चाहिए |
  • इस योजना के तहत खिलाडी की आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गयी है|
  • इस योजना का पंजीकरण ऑनलाइन विधि के माध्यम से ग्रामीण ओलंपिक की ऑफिसियल वेबसाइड raj olympic rajasthan gov in  में जाकर करना होगा |

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज 

राजस्थान ओलंपिक खेल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदकों के पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों का होना अनिवार्य है | अगर ये दस्तावेज आवेदक पास नहीं होंगे तो वो इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकता है:

  • 1.   जनाधार कार्ड
  • 2.   आधार कार्ड
  • 3.   मूल निवास प्रमाण पत्र
  • 4.   मोबाईल नंबर
  • 5.   ईमेल आईडी

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल योजना 2024 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल योजना में आवेदन करने के इक्छुक खिलाडी को नीचे दी गई प्रक्रिया को अपना कर आवेदन करना होगा | ये प्रक्रिया दो  प्रकार से है – ऑफलाइन और ऑनलाइन, आइये इन दोनों प्रक्रियाओं को स्टेप बई स्टेप  समझते हैं |

ऑनलाइन  रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया :-

  • स्टेप 1. इस योजना  के लिए आवेदक को सबसे पहले इस ओलंपिक खेल की आधिकारिक वेबसाइड पर जाना है | जैसे ही आप इस वेबसाइड पर जाएंगे तो वेबसाइड पेज पोर्टल के रूप में खुल जाएगा |
  • स्टेप 2.  इस पोर्टल पर प्लेयर रजिस्ट्रेशन का विकल्प आएगा | आपको उस विकल्प पर क्लीक करना है |
  • स्टेप 3. फिर एक नया पृष्ठ खुलेगा जहाँ “प्लेयर रेजिस्ट्रेशन” विकल्प का चुनाव करके “सब्मिट” के बटन पर क्लीक करना है |
  • स्टेप 4. अगला चरण आने पर वहाँ आप से आधार नंबर और जनाधार नंबर माँगा जाएगा, जनाधार नंबर दर्ज करने के बाद “सर्च” के बटन पर क्लिक करना है |
  • स्टेप 5. इसके बाद स्क्रीन पर जन आधार मेंबर लिस्ट दिखाई जाएगी |
  • स्टेप 6. इस चरण में आप को रेजिस्ट्रेशन फॉर्म के बटन पर क्लीक करना है उसके बाद आपको आवेदन का पत्र खुल जाएगा |
  • स्टेप 7. इस योजना के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सारी महवपूर्ण जानकारिया दर्ज करनी है जैसे आवेदक का पूरा नाम, खेल का नाम, जिले का नाम, ब्लॉक का नाम, ग्राम पंचायत का नाम, आधार नंबर, पता इत्यादि |
  • स्टेप 8. सब जानकारी दर्ज करने के बाद आप सबमिट के बटन पर क्लीक कर के ,ग्रामीण खेल का ऑनलाइन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं |

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया :-

  • स्टेप 1. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक को अपने ग्राम पंचायत के विभाग में जाकर राजीव गाँधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024  एप्लीकेशन फॉर्म को प्राप्त करना है |
  • स्टेप 2. इसके बाद इस फॉर्म को पढ़ कर इसमें मांगी गयी सारी जानकारी को बिना किसी गलती के धयानपूर्वक दर्ज करें |
  • स्टेप 3. अब अपने सारे आवश्यक दस्तावेज की स्व प्रमाणित छायाप्रति निकलवा कर आवेदक फॉर्म के साथ संलग्न करें |
  • स्टेप 4. सारी विधि को करने बाद आवेदक को इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अपने ग्राम पंचायत विभाग में जमा करना है|

मोबाइल एप द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

इस योजना में आवेदक मोबाईल एप के द्वारा भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकता है | राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल में पंजीकरण करने के लिए आपको इन चरणों का पालन करना होगा :

  • 1.   आवेदक को सबसे पहले अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर में जाना है, वहाँ से राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल मोबाईल एप डाऊनलोड करना है |
  • 2.   इसके बाद इस योजना के ऐप को खोलें और एप्लीकेशन के होम पेज पर लॉगिन करें और फिर अपना मोबाइल नंबर डालें और आगे की प्रक्रिया शुरू करें |
  • 3.   इस प्रक्रिया को करने बाद आपके मोबाईल नंबर ओटीपी आएगा, जिसको अपने निर्धारित स्थान पर दर्ज करना है  और “वेरिफाई” ऑफ्शन पर क्लीक करना है |
  • 4.   इसके बाद इस योजना का पंजीकरण फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें आपको आवश्यक विवरण दर्ज करने के बाद रजिस्टर के विकल्प पर क्लीक करना है |
  • 5.   अंत में आपका ग्रामीण ओलंपिक खेल मोबाईल ऐप से ऑनलाइन पंजीकरण सफलतापूर्वक हो जिसमें |

 राजस्थान ओलंपिक खेल प्रतियोगिता  2024 (FAQs)  

प्रश्न 1. राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 योजना क्या है ?

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 योजना एक बहुत विशाल खेल समारोह के स्तर पर होने जा रही है जिसमें ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर के खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा | इसमें साथ प्रकार के खेलों को शामिल किया गया है, जैसे कबड्डी , फुलबॉल / वॉलीबॉल, बालिकाओं का खो – खो खेल, क्रिकेट मैच, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल खेल, एथलेटिक्स 100, 200 और 400 मीटर, इत्यादि |

प्रश्न 2. राजस्थान ओलंपिक खेल 2024 प्रतियोगिता  कब से शुरू होगी ?

इस खेल प्रतियोगिता को 29 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी और प्रतियोगिता सितम्बर तक चलेगी | पहले चरण में पंचायत स्तर पर 29 अगस्त से 1 सितम्बर तक राजीव गाँधी ग्रामीण खेलो का आयोजन किया गया है | वहीँ ब्लॉक स्तर पर दूसरे चरण में 12 सितंबर से 15 सितंबर तक इन खेलों का आयोजन किया गया है | तीसरे चरण में जिला स्तर में 22 सितंबर से 24 सितंबर तक आयोजन किया है और 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक राज्य स्तर पर खेलों का आयोजन किया जाएगा |

प्रश्न 3. राजस्थान ओलंपिक खेल 2024 प्रतियोगिता में किस आयु के खिलाडी भाग ले सकते हैं और क्या इस योजना में महिला और पुरुष दोनों के लिए अनुमति है ?

उत्तर : इस खेल प्रतियोगिता में सभी स्तर की आयु के खिलाडी भाग ले सकते हैं | इस खेल में बच्चे से लेकर  वृद्ध खिलाडी तक भाग ले सकते हैं | इस खेल प्रतियोगिता में पुरुष प्रधान और महिला प्रधान वर्ग के खिलाड़यों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका दिया जाएगा |

प्रश्न 3. राजस्थान  ओलंपिक खेल 2024 में मुख्यमंत्री  द्वारा कितने बजट की धन राशि को तय किया गया है?

इस खेल प्रतियोगिता मुख्यमंत्री द्वारा 40 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है |

प्रश्न 4. राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल में भाग लेने के लिए किन योग्यताओं का होना आवश्यक है ?

आवेदक को राजस्थान राज्य का निवासी होना चाहिए और उनके पास जनाधार कार्ड और आधार कार्ड होना आवश्यक  है |

प्रश्न 5. राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल योजना का विकास करने वाले मुख्यमंत्री का क्या नाम है और ये योजना कब शुरू की गई थी ?

उत्तर : राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल योजना का विकास करने वाले मुख्यमंत्री का नाम श्री अशोक गेहलोत जी है| जिन्होंने इस योजना का विकास 2023 में किया था |

Also Read: महतारी वंदन योजना | राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना | लाडो प्रोत्साहन योजना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top