SSO Portal Rajasthan Login: कैसे करें यूज़र रजिस्ट्रेशन, लॉगिन और सर्विसेज़ के लिए अप्लाई

SSO Portal Rajasthan Login: कैसे करें यूज़र रजिस्ट्रेशन, लॉगिन और सर्विसेज़ के लिए अप्लाई
SSO Portal Rajasthan Login: कैसे करें यूज़र रजिस्ट्रेशन, लॉगिन और सर्विसेज़ के लिए अप्लाई

SSO Portal Rajasthan Login 2024: राजस्थान सरकार अपने राज्य के नागरिकों की भलाई के लिए समय-समय पर कई कार्य करती रहती है और इन्हीं सब कार्यों के बीच उसने साल 2013 में एसएसओ पोर्टल राजस्थान (SSO Portal Rajasthan) की शुरुआत की थी। यह एक ऐसा पोर्टल है, जिसके जरिए राजस्थान राज्य के तमाम नागरिक कई सरकारी योजनाओं के लिए घर बैठे आसानी से आवेदन कर पाते हैं। इस पोर्टल के जरिए 100 से अधिक ऑनलाइन सेवाओं का लाभ घर बैठे उठाया जा सकता है। 

इस पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आपको Single Sign-On ID (SSO login ID) की जरूरत होती है। इसे राजस्थान एसएसओ आईडी (Rajasthan SSO ID) भी कहते हैं। यह राजस्थान में सरकारी सेवाओं तक ऑनलाइन पहुंचने के लिए एक सिंगल साइन-ऑन आईडी है। 

ऐसे में अगर आप भी राजस्थान के रहने वाले हैं, तो इस पोर्टल पर एसएसओ आईडी बना सकते हैं और 100 से अधिक ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। हमने अपने इस लेख में आगे एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? और एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर लॉगिन कैसे करें? आदि सभी चीजों की जानकारी दे रखी है। ऐसे में आप आसानी से कई सारी सर्विसेज़ के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

एसएसओ पोर्टल राजस्थान ओवरव्यू – SSO Portal Rajasthan Login Overview @sso.rajasthan.gov.in 

एसएसओ पोर्टल राजस्थान 2024 – SSO Portal Rajasthan Login 2024

Apna Khata Edharti Rajasthan कि तरफ से SSO Portal Rajasthan Login की सम्पूर्ण जानकारी, एसएसओ पोर्टल राजस्थान की शुरुआत राजस्थान सरकार ने साल 2013 में ही कर दी थी और तब से अब तक कई करोड़ राजस्थानियों ने इसका लाभ उठाया है। एसएसओ पोर्टल राजस्थान 2024 पर पंजीकरण करके 100 से अधिक ऑनलाइन सेवाओं का लाभ घर बैठे उठाया जा सकता है। 

इस पोर्टल के जरिए आम नागरिक से लेकर कारोबारी और सरकारी कर्मचारी भी कई सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले एसएसओ आईडी राजस्थान (SSO ID Rajasthan) की मदद से पोर्टल पर लॉगिन करना होता है और फिर आप सेवा का लाभ ले सकते हैं। 

Also Read:- Free Laptop Yojana 2024 Online Registration || Jan Kalyan Portal Rajasthan || Mahtari Vandana Yojana 5th Installment

एसएसओ आईडी राजस्थान 2024 – SSO ID Rajasthan 2024 

एसएसओ आईडी राजस्थान 2024 - SSO ID Rajasthan 2024 
एसएसओ आईडी राजस्थान 2024 – SSO ID Rajasthan 2024 

राजस्थान सरकार ने एसएसओ पोर्टल राजस्थान के लिए एसएसओ आईडी राजस्थान का निर्माण किया है। राजस्थान एसएसओ आईडी एक सिंगल साइन-ऑन आईडी है, जिसकी मदद से राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर मौजूद कई सेवाओं का लाभ घर बैठे उठाया जा सकता है। 

एसएसओ पोर्टल राजस्थान https://sso.rajasthan.gov.in पर एसएसओ आईडी बनाने के बाद 100 से अधिक ऑनलाइन सेवाओं का लाभ बिना किसी दिक्कत परेशानी उठाया जा सकता है। राजस्थान एसएसओ आईडी की सहायता से राजस्थान के नागरिक जन आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के अलावा नौकरियों, शैक्षणिक संस्थानों आदि के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। 

एसएसओ पोर्टल राजस्थान का उद्देश्य – Objective of SSO Portal Rajasthan Login

एसएसओ पोर्टल राजस्थान (SSO Portal Rajasthan Login) की शुरुआत करने के पीछे राजस्थान सरकार का मुख्य उद्देश्य अपने राज्य के नागरिकों को कई तरह की ऑनलाइन सेवाएं एक ही जगह पर उपलब्ध कराना है। इस पोर्टल की शुरुआत राजस्थान के लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए की गई है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि किसी भी योजना के लिए आवेदन करने जाने में या फिर सरकारी दफ्तार में जाने में कितना समय लगता है। 

अक्सर नागरिकों को सरकारी सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने या उसके लिए आवेदन करने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और इसमें उनका बहुत ज्यादा समय बर्बाद होता है। इसलिए इन्हीं सब समस्या को दूर करने के लिए राजस्थान एसएसओ पोर्टल की शुरुआत की गई है। सरल शब्दों में कहा जाए तो इस पोर्टल की शुरुआत राजस्थान के लोगों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए की गई है। 

Also Read:- Apna Khata पोर्टल पर नामांतरण के लिए आवेदन कैसे करें? || Ladli Behna Awas Yojana की सम्पूर्ण जानकारी

एसएसओ पोर्टल राजस्थान के लाभ एवं विशेषताएं – Benefits and Features of SSO Portal Rajasthan Login

राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान के नागरिकों की भलाई के लिए शुरू किए गए एसएसओ पोर्टल राजस्थान के कई सारे लाभ एवं विशेषताएं हैं, जिनमें से कुछ के बारे में हमने नीचे बारीकी से बताया है। 

  • एसएसओ पोर्टल राजस्थान (SSO Portal Rajasthan Login) पर एसएसओ आईडी बनाकर 100 से अधिक सरकारी सेवाओं का लाभ बिना किसी दिक्कत परेशानी उठाया जा सकता है। 
  • इसकी सहायता से राजस्थान के लोग किसी भी सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
  • इस पोर्टल पर पंजीकरण कर बिजली बिल और पानी बिल आदि का भी भुगतान आसानी से किया जा सकता है। 
  • इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस पर आम नागरिक से लेकर, उद्योगपति व सरकारी कर्मचारी सभी अपनी आईडी बना सकते हैं। 
  • इस पोर्टल की वजह से सरकारी योजनाओं तक पहुंच आसान हुई है। अब लोगों को घर बैठे ही कई सरकारी सेवाओं का लाभ मिल जा रहा है। 
  • सरकारी कार्यालयों में ज्यादा भीड़ नहीं हो रही है। 

एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर उपलब्ध सेवाएं – Services Available on SSO Portal Rajasthan

राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर कई तरह की सेवाएं उपलब्ध हैं, जिनमें से कुछ के बारे में हमने नीचे बताया है। एसएसओ पोर्टल पर नागरिकों के लिए उपलब्ध विभाग और सेवाओं की सूची कुछ इस प्रकार है। 

1जीएसटी होम पोर्टल
2व्यवसाय पंजीकरण
3भामाशाह रोजगार सृजन योजना (बीआरएसवाई)
4भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना (बीएसबीवाई)
5भामशाह कार्ड
6ई-लर्निंग
7एसएसओ राजस्थान ईपास
8भूमि के उपयोग में परिवर्तन
9शस्त्र लाइसेंस
10उपस्थिति एमआईएस
11रोजगार के अवसर
12बैंक पत्राचार
13ई-देवस्थान
14ई- मित्रा
15ई-मित्र रिपोर्ट
16आईएफएमएस-राजएसएसपी, बीपीएएस -बिल्डिंग प्लान अनुमोदन प्रणाली।

    एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर पंजीकरण करने के लिए पात्रता मानदंड – Eligibility Criteria to Register on SSO Portal Rajasthan Login

    सरकार ने राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर पंजीकरण करने या एसएसओ आईडी बनाने के लिए कई पात्रता शर्तें निर्धारित की हैं, जो इस प्रकार हैं।

    • एसएसओ पोर्टल राजस्थान (SSO Portal Rajasthan Login) पर सिर्फ और सिर्फ राजस्थान के मूल निवासी ही पंजीकरण कर सकते हैं। 
    • अगर कोई आम नागरिक इस पोर्टल पर पंजीकरण करना चाहता है, तो उसके पास गूगल अकाउंट या जन आधार कार्ड होना जरूरी है। 
    • इसके अलावा उद्योगपति के पास व्यवसाय पंजीकरण नंबर (बीआरएन) होना अनिवार्य है।
    • वहीं सरकारी कर्मचारियों के पास राज्य बीमा और भविष्य निधि (एसआईपीएफ) नंबर होना जरूरी है।

    एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर पंजीकरण करने के लिए जरूरी दस्तावेजों की सूची – List of Documents Required to Register on SSO Portal Rajasthan

    अगर आपको भी एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर पंजीकरण करना है तो आप आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की जरूरत होगी। 

    S.NODocuments For SSO Portal Rajasthan Login
    1.जन आधार कार्ड
    2.गूगल अकाउंट 
    3.उद्योगपति के लिए – व्यवसाय पंजीकरण नंबर (बीआरएन) अथवा संस्था आधार संख्या (SAN)
    4.सरकारी कर्मचारियों के लिए – SIPF ID.

    Also Read:- राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट || Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana Rajasthan || राजस्थान मिशन 2030 उद्देश्य

    एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? – How to Register on SSO Portal Rajasthan? 

    अगर आप भी राजस्थान के रहने वाले हैं, तो बड़े ही आसानी से एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर पंजीकरण कर सकते हैं। एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर पंजीकरण करने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा। 

    • एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर पंजीकरण करने के लिए या एसएसओ आईडी बनाने के लिए आपको सबसे पहले इसकी अधिकारीक वेबसाइट पर जाना है, जोकि https://sso.rajasthan.gov.in है। 
    • राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर पहुंचने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
    • इसके बाद आपको आपके सामने नागरिक, उद्योग और सरकारी कर्मचारी का विकल्प दिखाई देगा, जिसमें आपको नागरिक के विकल्प पर क्लिक करना है। 
    • अब आपको जन आधार नंबर या गूगल अकाउंट में से किसी एक का विकल्प चुनना होगा और आगे बढ़ना होगा। 
    • इसके बाद आप आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करते समय आपको अपना User ID और Password बनाना होगा और उसे ही एसएसओ आईडी कहा जाता है। 

    एसएसओ पोर्टल राजस्थान लॉगिन कैसे करें? – How to login SSO portal Rajasthan?

    अगर आप भी एसएसओ पोर्टल राजस्थान लॉगिन (SSO Portal Rajasthan Login) करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बिना किसी दिक्कत परेशानी आसानी से कर सकते हैं। 

    • एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर लॉगिन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके पोर्टल पर जाना होगा। 
    • पोर्टल पर जाने के बाद लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
    • इसके बाद अपना एसएसओ आईडी और पासवर्ड दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। 
    • यह सब प्रोसेस पूर्ण करने के बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करके लॉगिन कर लेना होगा। 

    निष्कर्ष – Conclusion of SSO Portal Rajasthan Login

    हमने अपने इस लेख के माध्यम से एसएसओ पोर्टल राजस्थान से जुड़ी लगभग सभी चीजों की जानकारी दे दी है। ऐसे में आप चाहे तो आसानी से पंजीकरण करके लॉगिन कर सकते हैं। एक बार इस पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद आपको 100 से अधिक सरकारी सेवाओं का लाभ बिना किसी दिक्कत परेशानी उठाने का मौका मिल जाएगा। अगर आप अपना यूज़र आईडी भूल भी जाते हैं तो आसानी से फॉरगेट करके दोबारा बना सकते हैं। 

    Also Read:- Bhulekh Rajasthan (राजस्थान) में भूलेख कैसे देखें? || भू नक्शा राजस्थान 2024 (खेत का नक्शा) Online देखे

    एसएसओ पोर्टल राजस्थान को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQs about SSO Portal Rajasthan Login

    प्रश्न: एसएसओ पोर्टल राजस्थान का हेल्पलाइन नंबर क्या है? 

    उत्तर: एसएसओ पोर्टल राजस्थान का हेल्पलाइन नंबर 0141-5153-222/5123-717 है, जिसके जरिए आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी आसानी से मिल जाएगी। 

    प्रश्न: एसएसओ आईडी बनाने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत है?

    उत्तर: एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर पंजीकरण करने यानी एसएसओ आईडी बनाने के लिए आपको जन आधार कार्ड और गूगल अकाउंट की जरूरत पड़ेगी। 

    प्रश्न: एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर कितनी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है? 

    उत्तर: एसएसओ पोर्टल राजस्थान पर लॉगिन करने के बाद 100 से अधिक सरकारी सेवाओं का लाभ घर बैठे उठाया जा सकता है।

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top