Mukhyamantri Rajshri Yojana: मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है, इसमें आवेदन कौन कर सकता है? 

Mukhyamantri Rajshri Yojana: मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है, इसमें आवेदन कौन कर सकता है? 

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024: राजस्थान सरकार अपने राज्य की तमाम महिलाओं व लड़कियों की भलाई के लिए समय-समय पर कई सारी योजनाएं लाते रहती है और उन्हीं सब योजनाओं में से एक योजना मुख्यमंत्री राजश्री योजना (Mukhyamantri Rajshri Yojana) है। यह एक ऐसी योजना है, जोकि राजस्थान राज्य की लड़कियों को शिक्षित करने तथा उनके प्रति सकारात्मक सोच को विकसित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस योजना के जरिए राजस्थान सरकार लड़कियों को उनके जन्म से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करती है।

ऐसे में अगर आप भी राजस्थान की रहने वाली हैं, या रहने वाले हैं तो इस योजना के जरिए 50 हजार रुपये की सहायता राशि प्राप्त कर सकते हैं। हमने अपने इस लेख के जरिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 (Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024) के लिए आवेदन कैसे करें? के बारे में बताने के साथ ही साथ इसके लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं? आदि चीजों के बारे में भी विस्तार से बताया है।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 ओवरव्यू – Overview of Mukhyamantri Rajshree Yojana 2024

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 क्या है? – What is Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024? 

बालिकाओं के उत्थान व विकास के लिए राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं में से एक योजना मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 है। यह एक ऐसी योजना है, जिसकी शुरुआत राजस्थान सरकार ने अपने राज्य की बालिकाओं का भविष्य उज्जवल बनाने के उद्देश्य से की है। मुख्यमंत्री राजश्री योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार बालिकाओं के जन्म से लेकर उसकी 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई के लिए 50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान करती है। राजस्थान सरकार यह सहायता राशि इसलिए प्रदान करती है, ताकि किसी भी गरीब घर की लड़की को पढ़ाई के लिए या अपने स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंता न करनी पड़े। 

मुख्यमंत्री राजश्री योजना एक ऐसी योजना है, जिसके जरिए बेटियों को समाज में बराबर का सम्मान मिल रहा है और लिंग भेद में कमी आ रही है। ज्ञात हो कि सरकार इस योजना के पैसों को 6 किस्तों में भेजती है, ताकि बालिकाओं व उसके परिवार को ज्यादा परेशान न होना पड़े। 

Also Read: apna khata | techo.gujarat.gov.in login | bhulekh rajasthan

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 का उद्देश्य – Objective of Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 

राजस्थान भारत के उन तमाम राज्यों में शीर्ष पर आता था, जहां महिलाओं को काफी कम सम्मान दिया जाता है। लेकिन अब समय के साथ चीजें बदल रही हैं और इस सब का श्रेय वहां की सरकार को दिया जा सकता है। चूंकि वहां की सरकार समय-समय पर महिलाओं के विकास के लिए कार्य करते रहती है। राजस्थान सरकार द्वारा किए जा रहे उन तमाम कार्यों में से एक मुख्यमंत्री राजश्री योजना की शुरुआत करना है। 

इस योजना को शुरू करने के पीछे राजस्थान सरकार का मुख्य उद्देश्य अपने राज्य की लड़कियों की परिस्थिति में सुधार लाना तथा उनका भविष्य उज्जवल बनाना है। इस योजना की शुरुआत बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहन देने व लैंगिक भेदभाव को खत्म करने के उद्देश्य से की गई है। साथ ही उद्देश्य सभी बालिकाओं को बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य प्रदान करना है, ताकि उन्हें आने वाले समय में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े और व आत्मनिर्भर बन सकें।इसकी शुरुआत बालिका शिशु मृत्यु दर में कमी लाने तथा लिंगानुपात को बेहतर बनाने के उद्देश्य से भी की गई है। 

मुख्यमंत्री राजश्री योजना कब शुरू हुई? – When was Mukhyamantri Rajshree Yojana started?

बता दें कि मुख्यमंत्री राजश्री योजना की शुरुआत साल 2016 में की गई थी और तब से इस योजना के जरिए कई बालिकाओं को सहायता राशि प्रदान की जा रही है। राजस्थान सरकार ने इस योजना की शुरुआत लैंगिक भेदभाव को खत्म करने तथा बालिकाओं का भविष्य उज्जवल बनाने के उद्देश्य से की हैं। इस योजना के जरिए राजस्थान सरकार मुख्य रूप से बालिकाओं के शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस कर रही है। चूंकि आज के समय शिक्षित और स्वस्थ रहना किसी के लिए भी सबसे ज्यादा जरूरी है। 

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के लाभ एवं विशेषताएं – Benefits and Features of Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किए गए मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के कई सारे लाभ एवं विशेषताएं हैं, जिनमें से कुछ के बारे में हमने आगे बारीकी से बताया है। 

  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के जरिए राजस्थान सरकार बालिकाओं को पुरे 50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान कर रही है। 
  • इस योजना के जरिए राजस्थान सरकार बालिकाओं को जन्म से लेकर उसकी 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई के लिए पैसे दे रही है। 
  • राजस्थान सरकार इस योजना की सहायता राशि को 6 किस्तों में प्रदान कर रही है। 
  • इस योजना की वजह से बालिकाओं का भविष्य उज्जवल बन रहा है। 
  • राजस्थान राजश्री योजना (Rajasthan Rajshri Yojana) के जरिए राजस्थान सरकार बालिकाओं के शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस कर रही है। 
  • इस योजना की सहायता राशि को राजस्थान सरकार सीधे अभिभावकों के बैंक खाते में भेजती है। 
  • यह योजना महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। 
  • इस योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार एक परिवार की केवल 2 बेटियों को लाभ प्रदान कर रही है। 

Also Read: नाम से खसरा नंबर राजस्थान | bhu naksha rajasthan | अपना खाता नकल जमाबंदी

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के लिए पात्रता मानदंड – Eligibility Criteria for Mukhyamantri Rajshree Yojana 2024

बालिकाओं की स्थिति में सुधार लाने के लिए बनाई गई मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के लिए राजस्थान सरकार ने कई पात्रता शर्तें निर्धारित की हैं और इसका लाभ केवल उन्हीं बालिकाओं व अभिभावकों को मिल रहा है, जो इसे पूरा करते हैं। 

  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासियों को ही मिल सकता है। 
  • इसके लिए केवल वही आवेदन कर सकते हैं, जिनकी लड़की का जन्म 1 जून 2016 या उसके बाद हुआ है। 
  • राजस्थान का अगर कोई निवासी इसके लिए आवेदन कर रहा है तो उसके पास आधार या भामाशाह कार्ड होना अनिवार्य है। 
  • इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं लड़कियों को दिया जा रहा है, जिनका जन्म राजस्थान के राजकीय अस्पताल या फिर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकृत निजी चिकित्सा संस्थान में हुआ है। 
  • इसके लिए आवेदन करने के लिए अभिभावकों के पास बालिका का जन्म प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।  
  • अगर कोई बालिका राज्य सरकार द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान में पढ़ाई नहीं करती है, तो उसे इसका फायदा नहीं मिल सकेगा। ऐसे में इस योजना का लाभ लेने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान में पढ़ना अनिवार्य है। 
  • राजश्री योजना 2024 के लिए केवल वही परिवार आवेदन कर सकता है, जिसमें कोई आयकर दाता नहीं है। 
  • साथ ही परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी नहीं कर रहा है। 

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के लिए जरूरी दस्तावेज – Documents required for Mukhyamantri Rajshree Yojana 2024

अगर कोई अभिवावक मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसके पास नीचे दिए गए सभी दस्तावेज होने अनिवार्य हैं। हालांकि समय के साथ आपको लगातार इसका लाभ लेने के लिए अन्य अलग-अलग दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। 

  • माता-पिता का आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड
  • माता-पिता और बेटी की पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
  • मातृ-शिशु स्वास्थ्य कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • दो बच्चे होने पर दो बच्चों की पुष्टि हेतु स्व-घोषणा पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • ईमेल आईडी आदि। 

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करें? – How to apply for Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024?

राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन किया जा सकता है। अगर कोई ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है तो उसे राजस्थान सरकार के https://jankalyan.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा। जबकि ऑफलाइन आवेदन के लिए किसी सरकारी अस्पताल या फिर जननी सुरक्षा योजना के तहत पंजीकृत अस्पताल में जाना होगा। 

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल या फिर जननी सुरक्षा योजना के तहत पंजीकृत अस्पताल में जाना होगा। 
  • वहां पहुंचकर आपको इसका आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। 
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए आप स्वास्थ्य अधिकारी, कलेक्टर कार्यालय या फिर जिला परिषद एंव ग्राम पंचायत से भी संपर्क कर सकते हैं। 
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को सावधानी के साथ सही तरीके से भरना होगा। 
  • एक बार जब आप आवेदन फॉर्म भर लेते हैं, तो इसके बाद आपको जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी करवा उसके साथ अटैच करना होगा। 
  • यह करने के बाद आपको अपना फॉर्म जमा करा देना होगा, जिसके बाद फॉर्म की जांच की जाएगी और आपको लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। 

Also Read: anyror gujarat 7/12 online | meebhoomi | jamabandi nakal rajasthan

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 में मिलने वाले पैसों का किस्तों में विवरण

राजस्थान सरकार बालिकाओं की भलाई के लिए जो 50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान कर रही है उसे 6 किस्तों में प्रदान किया जाता है। इसके तमाम किस्तों या चरणों का विवरण कुछ इस प्रकार है। 

  • पहली किस्त – बालिका के जन्म पर 2,500 रुपये 
  • दूसरी किस्त – बालिका के एक साल का होने पर 2,500 रुपये 
  • तीसरी किस्त – बालिका के कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर 4,000 रुपये
  • चौथी किस्त – बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 5 हजार रुपये 
  • पांचवी किस्त – बालिका के 10वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 11 हजार रुपये 
  • छठी किस्त – बालिका के 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 25 हजार रुपये। 

निष्कर्ष

हमने अपने इस लेख के जरिए राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किए गए मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के बारे में सभी जानकारी दे दी है। ऐसे में राजस्थान के हर वो माता-पिता, जो इसकी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं इसका लाभ ले सकते हैं और अपनी बिटिया रानी को अच्छा जीवन दे सकते हैं। राजस्थान सरकार इस योजना के जरिए बालिकाओं के बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए 50 हजार रुपये प्रदान कर रही है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं और हमने अपने इस लेख के जरिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करें? के बारे में बताने के साथ ही साथ मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है? आदि चीजों के बारे में भी बताया है।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQs about Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024

प्रश्न: मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

उत्तर: मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के लिए सिर्फ राजस्थान के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सरकार ने कई पात्रता शर्तों का निर्धारण किया है, जिसके बारे में आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जान सकते हैं। 

प्रश्न: मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

उत्तर: मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप राजस्थान सरकार के जन कल्याण पोर्टल  https://jankalyan.rajasthan.gov.in/ पर जा सकते हैं।  

प्रश्न: मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के जरिए कितने रुपये दिए जाते हैं?

उत्तर: राजस्थान सरकार इस योजना में जरिए कुल 50 हजार रुपये प्रदान करती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top